बदायूं, जून 7 -- बिल्सी। नगर के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना। साथ ही मौके पर अधिकारियों को बुलाकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र के कई गांव के किसानों ने विधायक को बिजली सप्लाई सही तरीके से न मिलने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और शीघ्र बिजली सप्लाई सुधार कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र के तमाम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...