बलरामपुर, जून 13 -- तुलसीपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिलकर तुलसीपुर नगर में बस स्टेशन बनाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के विषय में चर्चा की। डीएम ने बताया कि बस स्टेशन निर्माण को लेकर भूमि का अधिग्रहण कर पत्रावली परिवहन विभाग को सौंपकर आगे की पैरवी के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा नियमित रूप से बस स्टेशन के निर्माण की प्रगति की जानकारी लिया जा रहा है। शीघ्र ही तुलसीपुर को बस स्टेशन का सौगात मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...