रांची, जुलाई 19 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के चूड़ी टोला स्थित हाजी हाशिम स्ट्रीट की नाली, सड़क निर्माण का शिलान्यास शनिवार को विधायक सुरेश कुमार बैठा ने किया। इस सड़क और नाली का निर्माण 1.25 किमी आरआरडीए के नगर विकास और आवास विभाग द्वारा किया जाना है। ग्रामीणों ने बताया कि एनसीसी कंपनी द्वारा क्षेत्र की प्रत्येक सड़क पर गड्ढा कर पाइप लाइन बिछाकर मिट्टी से भर दिया है जिससे बरसात में लोगों को परेशानी हो रही है। विधायक ने एनसीसी के कार्यपालक अभियंता को फोन पर गड्ढायुक्त सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया। वहीं जयपुर पंचायत और बोड़ेया पंचायत में दो पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, अख्तर हुसैन, अमित तिर्की, अनवर खान, कैसर आलम, गौरीशंकर महतो, सुधीर तिवारी, साकेत दूबे, अफजल मंसूरी और तैयब खान आदि मौजूद थे।

ह...