महाराजगंज, जुलाई 7 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला मोतीपुर प्राथमिक विद्यालय में रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया। वहीं विधायक ने बच्चों में टाफी व मिठाई वितरित किया। नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला मोतीपुर के ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर मोतीपुर चौराहे पर 10 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। इसके साथ ही मोतीपुर चौराहे से गांव तक सड़क निर्माण की मांग रखा और मोतीपुर गांव से पश्चिम रोहिन नदी के कटान को रोकने के लिए ठोकर बनवाने की मांग की। मोतीपुर गांव से पूरब कुटी पर रोहिन नदी में विलीन हनुमान मंदिर को पुनः बनवाने की मांग की है। आजादी के बाद भी आज तक मोतीपुर, खानडीह,...