सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- पुपरी। पुपरी के चार पंचायतों में आभार सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने सुरसंड विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रो. नागेंद्र राउत को पाग, शॉल एवं फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरसंड विधान सभा क्षेत्र में विकास का काम करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। समस्याओं का निदान उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए पूरे क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास कायम हो चुका है। विधायक ने कहा कि यहां के विधायक और सीतामढ़ी के सांसद दोनों सेवा और विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं। हमलोग एकसाथ मिलकर विकास एवं जनसमस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। मौके पर जदयू के वर...