बांका, जनवरी 17 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को चान्दन प्रखंड में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़क एवं पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जहां पांच नई सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया, वहीं तीन सड़कों का उद्घाटन कर आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा की सौगात दी। विधायक द्वारा जिन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें पीएमजीएसवाई अंतर्गत सिंघनान से बरमसिया तक, पांडेयडीह लाहवान आरसीडी रोड से शेखपुरा टॉड़ हरिजन टोला तक सड़क, कदरसा-विरनियां से झिगलाल (झारखंड बॉर्डर) तक सड़क तथा जमुनी आदिवासी टोला से भरतनतरी चांदन नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण शामिल है। इन योजनाओं की कुल अनुमानित लागत 8 करोड़ 2...