पीलीभीत, जून 7 -- बिलसंडा, संवाददाता। विधायक विवेक वर्मा ने कनपरी गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में शुक्रवार को ग्रामीणों को फैमिली आईडी प्रमाणपत्रों का वितरण किया। विधायक ने कहा, फैमिली आईडी होने से हर ग्रामीण को सरकारी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। बोले, अभी तक जिन परिवारों की फैमिली आईडी नहीं थीं उनके सामने योजनाओं को लेकर दिक्कतें थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गांव में प्रधान नन्दराम की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामचौपाल में विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। बीडीओ ने तालाब व वृक्षों के संरक्षण, सामुदायिक शौचालय केयरटेकर भुगतान, संचारी रोगों से रोकथाम के लिये फागिंग आदि कार्यों के बारे में ग्रामीणों से अपडेट ली। इस मौके पर एडीओ पंकज शर्मा, ...