पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को गुलाबबाग में विधायक विजय खेमका ने सामूहिक रूप से सुनी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात से देशवासियों को निरंतर प्रेरणा मिलती है। इससे हमें यह जानने और समझने का अवसर मिलता है कि हमारा देश कितना गौरवशाली है। हमारी संस्कृति, परंपरा, नवाचार और जनभागीदारी कितनी सशक्त है। विधायक ने कहा कि आज की मन की बात में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक सहभागिता और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को सरल शब्दों में जन-जन तक पहुंचाया, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि पथ निर्माण विभाग के पूर्णिया प्रमंडलीय बैठक में खुश्कीबाग ओवर ब्रीज का फोर लेन निर्माण तथा शहर के तीन प्रमुख एमडीआर सड़क जनता चौक से ...