सहारनपुर, अगस्त 27 -- विधायक मुकेश चौधरी ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर नकुड़ विधानसभा व जनपद वासियों की समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने जनता की मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र व जनपद के लोगों की बीते कईं दिनों से परिवहन संबंधी मांगें उनके पास आ रही थी। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मांगों को लेकर मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग 344 भट्टपुरा- सरसावा बाइपास पर दोनों ओर सर्विस लेन, किसान मजदूर इंटर कालेज शाहजहांपुर भिक्कनपुर के सामने सुरक्षित क्रोसिंग, सहारनपुर-फतेहपुर-नकुड़-अथया मार्ग (70किमी) को फो...