सीतापुर, सितम्बर 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मंडी समिति में बनाए गऐ इफ्को खाद केंद्र पर किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। बुधवार को खाद वितरण में लापरवाही से नाराज किसान विधायक आवास पहुंच गये। किसानों ने विधायक से समस्या बताई। विधायक ने किसानों के साथ मंडी पहुंचकर खाद वितरण में लगे कर्मचारियों को फटकार लगाई। विधायक ने उच्चाधिकारियों को फोन कर किसानों को हर हाल में खाद वितरण के निर्देश दिए। महमूदाबाद के कृषि उत्पादन मंडी परिसर में इफ्को का खाद केंद्र बना है। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में खाद लेने केंद्र पर पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में अनियमितता की जा रही है। अनियमितता से नाराज किसान विधायक आशा मौर्या के आवास पर पहुंचे किसानों की समस्या सुन विधायक खाद केंद्र पहुंची और अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने खाद केंद...