हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने खेड़ी शिकोहपुर से फहतेपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3.69 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क बीस साल से बदहाल थी। इस मौके पर राव रिफाकत, राव सफात, शारिक अली, मेहरबान, उजेफ, जुनैद राणा, आदिल राणा, सरफराज, गुफरान, सलमान अहमद, फेजान, राव अताउल्लाह, बाबर, सिब्बू, अलीनवाज़, साहिब महरूफ, सलमानी, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...