छपरा, सितम्बर 16 -- दरियापुर। स्थानीय विधायक छोटेलाल राय ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में करीब 21 करोड़ की लागत से बनने वाले चार पुलों का शिलान्यास किया। रहीमापुर व फतेहपुर के बीच गंडकी नदी पर 4.67 करोड़ व बढमुआ दुर्बेला के बीच महीनदी पर 6.22 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया ।यहां पहले से लोहे का पुल बना था जो काफी कमजोर हो गया था।इसके बाद यहां नया पुल बनाया जा रहा है। वहीं विधायक ने ककरहट के पास मही नदी 7.30 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया। बजहियां के पास नहर पर 1.4 करोड़ की लागत से भी पुल बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास भी विधायक ने किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि काफी दिनों से लोग इन स्थानों पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे।इसके बाद उन्होंने पहल की और सरकार ने पुल बनाने के लिए राशि उपलब्ध करा दी। उन्...