गोरखपुर, जनवरी 14 -- उरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा क्षेत्र के रहदौली में अठाईस लाख की लागत से बने 350 मीटर सीसी सड़क का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में सभी वर्गों को बिना भेदभाव के लाभ मिल रहा है। लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत पांडेय, सर्वेश मिश्र, रविन्द्र पांडेय, राजवंशी सिंह, कौशल त्रिपाठी, वेदप्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...