लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- क्षेत्र के अलीगंज बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति उपकेंद्र कुसमौरी का लोकार्पण एवं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी ने फीता काटकर उपकेंद्र का विधिवत शुभारंभ किया और दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधायक अमन गिरी ने उपस्थित किसानों समिति के संचालकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारी समितियां किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...