बदायूं, सितम्बर 2 -- मूसाझाग। विधायक के गांव में विद्यालय का निर्माण तो किया जा रहा है और इसका शिलान्यांस भी विधायकों ने किया लेकिन निर्माण कार्य घटिया सामग्री से किया जा रहा है। घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया है और हंगामा किया है। वहीं अधिकारियों से शिकायत करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। इस मामले की शिकायत विधायक से की है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के गांव कादरावाद में एक करोड़ 32 लाख 77 हजार की कीमत से उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाया जायेगा। जिसका 26 मार्च को किया गया था। जिसके निर्माण की जिम्मेदारी सीएंडडीएस कार्यदायी संस्था को दी गई है। जिसके निर्माण के लिए नींव की खोदाई के बाद नींव की फाउंडेशन में ईंट के रोड़ा की बजाय मलवा नींव में डाला जा रहा था। जिसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो दर्जन भर लोग मौके पर...