जौनपुर, जनवरी 25 -- बदलापुर/सिगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत महदा में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित ग्राम सचिवालय, इंटरलॉकिंग सड़क तथा बहरीपुर बाजार में सीसी रोड का लोकार्पण शनिवार को विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि कहा कि सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान अंजलि रवि मौर्य ने किया। आचार्य अरविंद उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण कराया। उपस्थित लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सत्यनारायण सिंह, ग्राम प्रधान संतोष सिंह उर्फ डब्लू, ग्राम प्रधान लालदेव यादव, ग्राम प्रधान अशोक सिंह, धनंजय सिंह, प्रधानाध्यापक रमेश सिंह, विशंभर नाथ पांडेय, राजेश उपाध्या...