बलिया, अगस्त 24 -- सिंकन्दरपुर। क्षेत्र के हुसैनपुर गांव स्थित ठाकुरजी मंदिर परिसर में रविवार को सपा विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने मंदिर परिसर में विधायक निधि से रैन बसेरा का निर्माण तथा मंदिर की मरम्मत कराने की घोषणा किया। इसके पूर्व विधायक बेलसनी गांव स्थित संत रविदास मंदिर पर भी दस लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराने की घोषणा कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...