पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास को गति देने वाली महत्त्वपूर्ण योजनाओं का विधायक विजय खेमका ने विभिन्न स्थलों पर जाकर गहन निरीक्षण किया। यह सभी चुनाव से पूर्व की स्वीकृत योजना हैं, जिनका उद्देश्य पूर्णिया को विकास की मुख्यधारा में तेज़ी से आगे बढ़ाना है। निरीक्षण की शुरुआत पूर्णिया सिटी भोला पासवान कृषि महाविद्यालय के बगल से मां पूरण देवी तक पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित हो रही सड़क से हुई। निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को दिया।इसके पश्चात विधायक ने भट्ठा दुर्गाबाड़ी में निर्माणाधीन खादी मॉल जो बिहार में पटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा खादी मॉल बनने जा रहा है का निरीक्षण किया। उद्योग विभाग के अधिकारी और संबंधित एजेंसियो...