मुरादाबाद, जनवरी 7 -- मुरादाबाद। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने बुधवार को विशेष मरम्मत योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। संभल मार्ग- मधुपुरी-इमरतपुर ऊधो सीसी रोड एवं नाली, नगला हाशा से लाइठेर सीसी रोड नाली, ग्राम रसूलपुर हमीर से ललवारा तक की सीसी रोड एवं नाली, बकैनिया संपर्क मार्ग पर रतनिया अड्डे से बकैनिया तक सीसी रोड एवं नाली का ग्राम मधुपुरी एवं करनपुर चौराहा रतनपुर कला में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। समारोह में विधायक रामवीर सिंह ने कहा सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एक करोड़ 80 लाख की लागत से चार सड़कें बनेगी। कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, बबलू जाटव, जेई मुकेश कुमार, प्रधान नन्द किशोर सैनी, बृजेश लोधी, पिंटू, ऋषिपाल सिंह, विनीत, यादराम सिंह, खु...