महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के बाल वाटिका ढेकावें ग्राम पंचायत परागपुर में शुभारंभ विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल ने किया। विधायक ने बच्चों का टीका लगाकर, माला पहनाकर और मिष्ठान्न खिलाकर एवं उपहार देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गड़ौरा की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। बाल वाटिका के बच्चों द्वारा कविता, कहानी एवं नृत्य आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित ऑपेरशन कायाकल्प, निशुल्क पाठ्यपुस्त...