विकासनगर, दिसम्बर 26 -- विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शुक्रवार को बरोटीवाला-मेहूंवाला मार्ग पर बने नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया। इस बीस मीटर स्पान पुल का निर्माण करीब 2.19 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। पुल बनने से अब यहां लोगों और यात्रियों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि जल्द ही मेहूंवाला में जलभराव की समस्या के लिए रोड के दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...