कोडरमा, सितम्बर 15 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चौपनाडीह पंचायत अंतर्गत बांसडीह में रविवार को मुख्य सड़क से श्मशान घाट तक तथा सुखदेव यादव के घर से पुराने आहर तक जाने वाले ग्रामीण पथ के निर्माण का भूमि पूजन विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। मौके पर विधायक डॉ. यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें होती हैं। सड़क जर्जर अवस्था में रहने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे थे। कार्य प्रारंभ होने की जानकारी से स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। पंचायत प्रतिनिधियों समेत उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। मौक...