विकासनगर, जून 11 -- बुधवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के गुजराड़ा में जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत जल उत्सव पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक पुंडीर ने जामुनवाला नहर गुजराड़ा के हेड पर बने चेक डैम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया और क्षेत्रवासियों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता संजय राज, ईई पीएल नौटियाल, संजीव कुमार, सुमित जगूड़ी, पूर्व प्रधानवीर बहादुर, अशोक नेगी, रंजीत सिंह, अमर सिंह राणा, कुसुमलता वर्मा, संदीप धनई, परमवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...