बदायूं, अगस्त 15 -- बिसौली विधायक ने अधीक्षण अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री से शिकायत की है। ऊर्जा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष को अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जांच के आदेश दिए। बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने 31 जुलाई को ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सौ निगम में तैनात 100 संविदाकर्मियों को पिछले दिनों हटा दिया गया था। इसके बाद अधीक्षण अभियंता के एक कंप्यूटर आपरेटर ने हटाए गए संविदाकर्मियों से धन उगाही कर अधीक्षण अभियंता को उपलब्ध कराकर अपने निकटतम संबंधियों की दोबारा नियुक्ति करा ली गई। विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा...