सासाराम, सितम्बर 6 -- शिवसागर। सड़कें आर्थिक व सामाजिक विकास की रीढ़ होती है। उक्त बातें शनिवार को शिवसागर में पूर्व मंत्री व चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने लगभग एक दर्जन ग्रामीण सड़कों के शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही। कहा कि सड़क निर्माण से लोगों को अवागमन में सुविधा होगी। उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि सड़कों के निर्माण से व्यापारिक गतिविधियों को भी गति को मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच भी सुगम हो सकेगा। मौके पर शिवसागर उत्तरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या भास्कर चौबे, शिवसागर दक्षिणी के भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, रायपुर चोर पंच...