फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में पांचाल क्षेत्र समाहित था जिसकी राजधानी कंपिल थी। राजा द्रुपद की पुत्री द्रोपदी को इसीलिए पांचाली कहा जाता था। पांचाली के विवाह के बाद यहीं पांडवों ने भगवान कृष्ण की उपस्थिति में पांडेश्वनाथ शिवलिंग की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि भारत में दो महत्वपूर्ण शिवार्चन स्थल हैँ जिसमें एक रामेश्वरम और दूसरा पांडेश्वरनाथ मंदिर। एक जगह में राम की और एक जगह श्रीकृष्ण की उपस्थिति रही। इसके अलावा विधायक ने फतेहगढ़-गुरसहायगंज राजमार्ग 29ए को बाईपास सहित चार लेन में चौड़ीकरण की मांग की है। विधायक ने रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए भी पत्र दिया है। कान...