घाटशिला, दिसम्बर 11 -- मुसाबनी। घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान मुसाबनी डुमरिया मुख्य सड़क भुरलुघुटु चौक से सूर्याबेड़ा तक दो वर्षों से अधूरी सड़क को जल्द शुरू कर पूरा करने की मांग सदन से की। ताकि इस सड़क का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। बताते चलें की सूर्याबेड़ा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाइ के तहत बनायी जा रही सड़क व पुलिया बीते 2 वर्ष से अधूरी है। सड़क व पुलिया का निर्माण निर्धारित तिथि पर पूरी नहीं हुई है। मुसाबनी, डुमरिया मुख्य सड़क के भुल्लूधुटू चौक से काकदोहा होते हुए सूर्याबेड़ा तक बनने वाली उक्त सड़क में पीएमजीएसवाइ के तहत धोबनी पंचायत के कालाझोर से आहारकोचा के बीच कपाट नाला पर बनने वाला पुल भी लंबे समय से अधूरा है।संवेदक द्वारा पुल बनाने के लिए गड्ढा खोदकर व अधूरी ...