लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अलग अलग लोगों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। संसारपुर कस्बे में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव बीते चार अगस्त को नेशनल हाइवे पर कार की टक्कर से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसमें उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक रोमी साहनी ने पीड़ित मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंच उसको पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा रोशननगर निवासी रामकिशोर पुत्र रामऔतार की पत्नी किरन को इलाज के लिए दस हजार रुपए और रोशननगर निवासी गफूर अली की पत्नी ज़ाफ़रान को भी इलाज के लिए पांच हजार रुपए कुकुरा निवासी ओमप्रकाश मिश्रा को उनके पुत्र के इलाज के पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़, म...