मिर्जापुर, जनवरी 24 -- पड़री। मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने शुक्रवार को विकास खंड पहाड़ी के ग्राम नकटी मिश्रौली एवं सिद्धि में विधायक निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग सड़क और नाली का लोकार्पण किया। इसकी लगभग 34 लाख रुपये है। वहीं इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली का लोकार्पण कर दिए जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिल गई। ग्राम नकटी मिश्रौली में लगभग साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई गई है। वहीं, ग्राम सिद्धि में करीब 24 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। ग्रामीण लंबे समय से नकटी मिश्रौली में विद्या मौर्य के घर से मुख्य सड़क तक और ग्राम सिद्धि में अगनू मौर्य के घर से नाले तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। इससे ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आने-जाने में कीचड़ एवं जलभराव की समस्या से र...