पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल कार्यालय कक्ष में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विधायक द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं की प्रगति, आम जनता को मिल रहे लाभ, लंबित मामलों और कार्यों में सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस क्रम में 11 वासगीत पर्चा धारकों का मोटेशन कराते हुए उन्हें पर्चा एवं रसीद का वितरण विधायक द्वारा किया गया। बैठक के उपरांत विधायक ने कहा कि अब प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जनता की शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पंचायत स्तर पर सं...