पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- विधायक विवेक वर्मा ने 74 लाख की लागत से 9 गांवों में बनने वाले सीसी मार्ग कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि रुरिया धुरिया, बिहारीपुर हीरा, बेहटा, पंडरी मरौरी, रढ़ैता, टिकरी माफी, हाफिजनगर बन्नई में विधायक निधि ने इन सड़कों को स्वीकृति दिलाई गई है। इनके बनने से लोगों का आवागमन सुलभ होगा। सभी सड़कों के निर्माण का जिम्मा यूपी सिडकों को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...