भभुआ, दिसम्बर 27 -- योजना पूरी कराने में दूसरे नंबर रहे भभुआ विधायक स्वीकृत 347 में 314 योजनाएं हुईं पूर्ण, अभी 33 योजनाओं पर कराना है काम रामगढ़ में 111 में 95 और मोहनियां में 186 में 138 योजनाएं की गईं पूरी बक्सर सांसद की 55 और सासाराम सांसद की 47 योजनाओं पर काम पूरा चार एमएलसी में सबसे ज्यादा निकाय क्षेत्र के विधान पार्षद ने कराया है काम गली, नाली, चबूतरा, समुदायिक, पुस्तकालय भवन, छठ घाटों का हुआ निर्माण जनप्रतिनिधि क्षेत्र स्वीकृत पूर्ण अपूर्ण सांसद सासाराम 79 47 32 सांसद बक्सर 71 55 16 विधायक भभुआ 347 314 33 विधायक चैनपुर 433 374 59 विधायक रामगढ़ 111 95 16 विधायक मोहनियां 186 138 48 एमएलसी गया(स्नातक) 52 49 03 एमएलसी कैमूर-रोहतास 58 54 04 एमएलसी मनोनित 05 05 00 एमएलसी गया(शिक्षक) 46 46 00 (पेज चार-पड़ताल) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सम...