औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- देव नगर पंचायत क्षेत्र में पैक्स गोदाम के पास 14 लाख रुपए की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन निर्माण पर सीओ ने रोक लगा दी है। देव मोड़ मुख्य मार्ग पर उच्च विद्यालय के गेट के पास एवं देव नगर पंचायत के पैक्स गोदाम के पास विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इस निर्माण पर 6 जून को आपत्ति दर्ज कराई थी। आवेदन के आलोक में पैक्स भूमि की मापी हुई। अंचल अमीन के मापी प्रतिवेदन के अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अंचल से खाता संख्या 448, प्लॉट संख्या-4997 में 95 डी. जमीन जो जिला परिषद के स्वामित्व के अंतर्गत है, चिन्हित कर योजना पदाधिकारी, औरंगाबाद को प्रतिवेदन भेज दिया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने अंचल के द्वारा प्रतिवेदित भूमि को जिला परिषद के स्वामित्व ब...