पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग नाका रोड स्थित महादेव मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका के द्वारा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तथा एनडीए नेताओं ने विधिवत श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा मंदिर परिसर में निर्मित यह भवन बहुउद्देशीय होगा। यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, उत्सव, पूजा-पाठ तथा वैवाहिक कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। इससे श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने स्मरण कराया कि पूर्व में भी मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से कराया गया था। आगे तालाब के चारों ओर वाकिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा ताकि सभी उसका उपयोग कर सकें। जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा पूर्ण...