नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जयपुर। राजस्थान की राजनीति में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। विधायक निधि (MLA LAD) से विकास कार्यों की सिफारिश के बदले कमीशन मांगने के गंभीर आरोपों में घिरे खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर जवाब तलब किया है। यह कार्रवाई प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा विधायक के पिछले जवाब को असंतोषजनक पाए जाने के बाद की गई है। अनुशासन समिति की बैठक में हुआ निर्णय पार्टी मुख्यालय में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सदस्य पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, विधायक श्रीचंद कृपलानी और सरोज कुमारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थि...