नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में शहबाज बदेशा और तान्या मित्तल लिविंग एरिया में बैठकर हल्की-फुल्की बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत ने घर का माहौल हंसी-ठिठोली से भर दिया। बातचीत की शुरुआत करते हुए शहबाज ने तान्या से सीधा सवाल किया, "कितने बॉयफ्रेंड रह चुके हैं?" इस पर तान्या ने बिना झिझक जवाब दिया, "दो।" इसके बाद शहबाज ने चुटकी लेते हुए पूछा, "लेटेस्ट वाले से अभी भी प्यार करती है या पुराने वाले से?" एक्स की याद में शायरी तान्या ने तुरंत कहा, "नहीं! नहीं! किसी से प्यार नहीं है।" शहबाज ने तान्या की शायरी का जिक्र करते हुए कहा, "फिर भी तुम उनकी याद में शेरों शायरी कर रही हो। कुछ न कुछ तो है मन में।" इस पर तान्या बोलीं, "अब कोई है नहीं न। न कोई दोस्त है न बॉयफ्रेंड तो उन्हें ही याद करती रहती हूं।"'विधायक' वाला शेर बातचीत ...