कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा विधायक एवं प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने रविवार को नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत अंतर्गत फुलवरिया और डुमरियाटांड में एचवाईडीटी के साथ समरसेबल अधिष्ठापन कार्य एवं सार्वजनिक जल भंडारण के लिए पानी टंकी अधिष्ठापन कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इसके पूर्व विधायक ने बरसोतियाबर में योगा शेड निर्माण एवं पेवर ब्लॉक लगाने की योजना का भी शिलान्यास किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. नीरा यादव ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और पानी, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के साथ-साथ उनकी ग...