रुद्रप्रयाग, सितम्बर 19 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के बयान पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि वे बड़े नेता हैं तो रुद्रप्रयाग विधानसभा से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं। हालांकि पूर्व में डॉ हरक सिंह रावत एक बार रुद्रप्रयाग के विधायक रह चुके हैं तब उन्होंने अपने ही साढ़ू भाई पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी को हराया था। डॉ हरक सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की ओर इशारा किया। हालांकि उन्होंने सीधा कोई नाम नहीं लिया, किंतु इस बयान के बाद राजनीति का बाजार गरम हो गया। डॉ हरक के बयान पर पलटवार करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि डॉ हरक सिंह रावत यदि बड़े और दिग्गज नेता हैं तो 2027 का विधानसभा चुनाव रुद...