पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य की पुस्तक रहस्यमयी कहानियां का विमोचन विधायक बिशन सिंह चुफाल ने किया। रविवार को विधायक कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक चुफाल ने पुस्तक का विमोचन किया। चुफाल ने कहा की इंजी शौर्य लंबे समय से बाल साहित्य लिख रहे हैं,यह प्रेरणादायी कार्य है। नई पीढ़ी को बाल साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जयप्रकाश देवलाल ने कहा की शौर्य मोबाइल नहीं पुस्तक दो अभियान भी चला रहे हैं। जिसके जरिये बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की जा रही हैं। चंदन पानू ने कहा की शौर्य का बाल साहित्य पूरे देश में पढ़ा जा रहा है। इंजी शौर्य ने बताया कि उनकी लिखी पुस्तकों की साठ हजार से अधिक प्रतियां विभिन्न माध्यमों से बच्चों तक पहुंच चुकी हैं। वह बाल उपन्यास पर कार्य कर रहे हैं, जिसे जल्द प्र...