देवघर, सितम्बर 14 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पालोजोरी के बांधडीह स्थित मदरसा नेदाउल इस्लाम में 99 लाख की योजना की आधारशिला रखी। उक्त राशि से मदरसा परिसर में नए शौचालय व किचनशेड के निर्माण के अलावे भवन की मरम्मति का कार्य होगा। योजना का निर्माण कार्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के अलावे झारखंड आंदोलनकारी चिंहितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, प्रमुख उषा किरण मरांडी, भवन निर्माण विभाग के एई,जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा,अब्दुल रहीम , सचिव सोनेलाल मुर्मू,जिला कमेटी के अफरीदी आलम,बसबुटिया मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी सहित बांधडीह के दर्जनों लोग मौजूद थे। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में ...