गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के महामाया स्टेडियम में दो दिवसीय संचालित हो रही विधायक खेल स्पर्धा का बुधवार को समापन हुआ। स्पर्धा में आठ खेलों में विभिन्न युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा था। दो दिवसीय स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी ,कुश्ती ,फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जूडो और भारोत्तोलन की विधाओं में करीब 500 युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भाजपा के संगठन महामंत्री पप्पू पहलवान ने मेडल देकर सम्मानित किया। अधिकारी ने बताया कि आज ( गुरुवार ) से दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...