हरदोई, सितम्बर 14 -- मल्लावां। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के दिन शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने, शिक्षामित्रों-अनुदेशकों के मानदेय में जल्द ही संतोषजनक वृद्धि की घोषणा की है। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू को कार्यालय जाकर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द इन घोषणाओं को लागू करे। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले ब्लॉक मल्लावा, माधोगंज, बिलग्राम के शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की तरफ से ज्ञापन दिया गया। विधायक आशीष सिंह आशू का अभिनन्दन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल, जिला महामंत्री रविन्द्र कुमार राजपूत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मल्लावा ब्लॉक अध्यक्ष मुबीन खान, हरदेव, धर्म...