आगरा, सितम्बर 16 -- जिला न्यायालय में निर्माणाधीन चैंबर के कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सदर विधायक के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। विधायक ने भी क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की मांग और विधायक के प्रस्ताव पर अमल करने का आश्वासन दिया है। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत के साथ कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर दुबे, महासचिव महीपाल सिंह राजपूत लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान वराह क़ी प्रतिमा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने मोहनपुरा से नंदे नगला तक मार्ग के चौड़ीकरण और कासगंज बाईपास से सलेमपुर तक म...