बगहा, मई 27 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा नगर मंडल की बैठक सोमवार को शिवगंज में हुई। इस बैठक में भाजपाइयों ने अपने नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए हम सभी को पूरी तैयारी करनी होगी। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मैं बैठक में शामिल था। विधायक के खिलाफ कोई निंदा प्रस्ताव नहीं लाया गया है। जिले के सभी नै विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है। अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने की। संचालन नितेश पासवान ने किया। बैठक में विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने वाले को प्रत्याशी बनाया जाय। भाजपा नेत्री जूही...