लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण ने अब नई रफ्तार पकड़ ली है। पौराणिक शिव मंदिर के दक्षिणी हिस्से में स्थित विधायक अमन गिरि के परिजनों ने खुद ही अपना आवास तोड़ना शुरू करा दिया। मजदूरों से खुद ही भवन को ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया। छोटी काशी कॉरीडोर के निर्माण की जद में कई लोगों के मकान व दुकानें आ रहे थे। इसी में विधायक के चाचा मोंटी गिरि व ताऊ जनार्दन गिरि के मकान का कुछ हिस्सा भी आया था। विधायक के चाचा अपना निर्माण पहले ही ध्वस्त करा चुके थे। मंगलवार से ताऊ ने भी अपने मकान का हिस्सा गिरवाना शुरू कर दिया। कॉरिडोर के दायरे में आने वाले धर्मशालाएं, दुकानें और अन्य निजी निर्माण पहले ही तोड़े जा चुके हैं। परिसर का समतलीकरण कार्य पूरा हो चुका है। अब मुख्य द्वार का फाउंडेशन डाला जा रहा है और 11 छोटे मंदिरों को शिफ्ट करने के ...