धनबाद, अगस्त 27 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में विश्वकर्मा (लोहार) समिति, बाघमारा प्रखंड के पदाधिकारियों ने मंगलवार को रांची में शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार 'सोनू' से मिलकर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक के साथ बाघमारा प्रखंड के लोहार समाज के विकास पर चर्चा की गई। विश्वकर्मा लोहार समाज के लोगों ने समाज के उत्थान हेतु मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी इस संबंध में लोहार समाज को बहुत ही सकारात्मक आश्वासन दिया और समाज के पदाधिकारियों के कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए, हर संभव सहयोग करने की बात कही। मौके पर समाज के रमेश विश्वकर्मा, सरोज विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, शिवेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न के साथ विश्वकर्मा (ल...