बदायूं, सितम्बर 11 -- उघैती। सहसवान विधानसभा से सपा के विधायक बृजेश यादव नें सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओ के साथ बुधवार को क्षेत्र के गांव रियोनाई से बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली रियोनाई से शुरू होकर क्षेत्र के भेदपुर, बंशीपुर, कमनपुर, रंजीतपुर, टेहरा, बंजरा, भगतपुर होते सहसवान की ओर रवाना हुई। कार्यकर्ताओं ने बृजेश यादव का माला पहनाकर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर नबाब सिंह यादव, फूल सिंह, रनवीर, शेर मोहम्मद, पप्पू, चंद्रकेश यादव, शेखर सिंघानिया, आकाश मिश्रा, इस्तकार उस्मानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...