हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक महेन्द्र राम ने शुक्रवार की रात में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति सामने आया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे। साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं थी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता एवं साफ-सफाई की स्थिति का गहन जायजा लिया। फैमली प्लानिंग के तहत होने वाले ऑपरेशन और उसके बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उन्होंने मौजूद मरीज और उनके परिजनों से जानकारी लिया। उधर निरीक्षण के समय किसी भी चिकित्सक की उपस्थित नहीं रहने पर विधायक ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर लापरवाही है। ऐसी लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की...