गिरडीह, सितम्बर 15 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को जनता दरबार में कई मामले निष्पादन के लिए आए। जमीन, अबुआ आवास, पेंशन, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन, मनरेगा, सोशल ऑडिट से जुड़े मामले ज्यादा आए। सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े विवाद के मामले आए। ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं होने, जीएम जमीन पर अवैध कब्जा, वन भूमि का अतिक्रमण से जुड़े भी मामले आए। खराब मौसम और देर से शुरू होने के बावजूद दर्जनाधिक फरियादी आए। जमुआ भाजपा के नेता राजेंद्र राय ने कहा कि जनावेदनों पर गौर किया जाता है। कहा कि जनता के लिए बहुत उपयोगी है जनता दरबार। इसका और भी व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याएं यहां से हल हो सके। कार्यक्रम में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि आम लोगों को दफ्तरों का चक्कर काटना नहीं पड़े इसलिए ज...