हरदोई, अक्टूबर 5 -- हरदोई। संडीला कस्बे में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें युवक का आरोप है कि रास्ते में विधायक के काफिले के वाहन खड़े होने से जाम लग गया। इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया में डाल दिया। इस पर उसे पुलिस से पकड़वा दिया गया। कई घंटे बैठाए रखा। भाजपा विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। संडीला तहसील मुख्यालय है। यहां पर बीते दिनों जाम लगा था। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि विधायक की कार और वाहन सड़क किनारे खड़े थे। जाम लगने पर उन्हें दूसरी जगह खड़े होने को कहा। उन्हें पास में पड़ी जगह पर खड़ा किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर उसने वीडियो बना कर पोस्ट कर दिया। इस पर पुलिस के जरिए उसे पकड़वा दिया गया। पुलिस थ...